Hardik Pandya making delicious Food for Wife Natasa Stankovic during Lockdown. Indian all-rounder Hardik Pandya is utilizing the break from cricket to learn some cooking skills. He shared a post on his Instagram profile to reveal that he is now trying his hands at cooking. Never too late to try your hand at learning something new. Chef duties at the Pandya household.
भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है। इसकी वजह से देश में सभी तरह की खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने परिवार संग घर में ही समय बिता रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर पिता बनने की जानकारी दी थी जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी। हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के लिए खाना बना रहे हैं।
#HardikPandya #HardikPandyaCooking #NatasaStankovic